हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में खुल गया है कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल जिसे आप बर्थडे, किट्टी पार्टी, गोद भराई, एनिवर्सरी, कर्ण छेदन या किसी भी समारोह के लिए बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अभी कॉल करना है: 9759966667.
हापुड़ की चंडी रोड गांधी गंज में स्थित मैक के समीप श्याम पैलेस में अब खुल गया है कुटुंब सेलिब्रेशन। हॉल जो की पूरी तरह फूल्ली एयर कंडीशन है। जहां आप कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। इस हाल की खास बात यह है कि यहां वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था है। आपात स्थिति के लिए फायर एक्सटिंग्विशर, एमरजेंसी एग्जिट आदि की व्यवस्था है। मेहमानों के आने-जाने के लिए टू व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ हलवाइयों के लिए भी खाना बनाने की एक अलग जगह है। यहां पर आपको एयर कंडीशन हाल के साथ मिनी डीजे सिस्टम की व्यवस्था भी दी जा रही है जहां इन-हाउस वेटर भी व्यवस्था भी उपलब्ध है।
कुटुम सेलिब्रेशन हॉल एक ऐसा हाल है जो कि हापुड़ के बीचो-बीच में स्थित है जहां से आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी आसानी से मिलेगी। यदि आप अपने मेहमानों को स्वादिष्ट भोजन परोसना चाहते हैं तो उसके लिए कैटरिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध है। आपके किसी भी फंक्शन के लिए यह हाल एकदम सही जगह है जहां ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर दोनों जगह बड़े हॉल मौजूद है। यदि आप बर्थडे, करण छेदन, लेडिस संगीत, गोद भराई, मेहंदी, सगाई, सालगिरह या कोई भी फंक्शन करने की सोच रहे हैं तो अभी बुक करें: कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल। गांधीगंज चंडी रोड़ हापुड़ जहां पर एयर कंडीशन सीटिंग अरेंजमेंट भी उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 9759966667
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more