चुनाव 2024: पिलखुवा पहुंचे सीएम योगी ने कहीं यह बड़ी बातें, साधा सपा, बसपा, कांग्रेस पर निशाना






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पिलखुवा के रामलीला मैदान पहुंचे और धौलाना गाजियाबाद से लोकसभा के प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम जब मंच पर पहुंचे तो उन्होंने भारत माता की जय के उद्घोष, वंदे मातरम से अपना संबोधन शुरु किया। सीएम ने कहा कि 1857 के अमर बलिदानियों की पावन धरा को जहां देश की स्वाधीनता के लिए सौ से अधिक बलिदानी हंसते हंसते बदिलान हुए थे उन्हें नमन करता हूं। शिक्षाविद मेघनाथ सिंह सिसोदिया द्वारा स्शपित संस्था में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। स्व. शिव कुमार गोयल को भी सीएम ने याद किया। उन्होंने कहा कि पिलखुवा अपनी कला के लिए विख्यात है। दिल्ली, एनसीआर में हस्त शिलप कलाकारों ने हैंडलूम के माध्यम से लोहा मनवा दिया है।
राम नवमी के अगले दिन इस क्षेत्र मे आने का अवसर मिला है। अयोध्या में सूर्य वंश के शिरोमणि प्रभु श्री राम को दोपहर 12 अभिषेक हो रहा था। सनातन भारत गोरव हो रहा था। यह क्षण कैसे आया यह किसी से छिपा नहीं है। ऐसे क्षण बार-बार आए इसी का आह्वान करने के लिए आपके बीच आया हूं। दूसरे चरण में गाजियाबाद धौलाना सीट पर चुनाव होगा। पूरे देश में एक ही लहर है, एक ही स्वर गूंज रहा है। पांच से छह राज्यों में जाने का अवसर मिला। जनता की आवाज आज देश की आवाज बन रही है और वह है “फिर एक मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार”. यह नारा देश में गूंज रहा है। हम सौभाग्यशाली है कि न्या भारत हमारे सामने बन रहा है। हाईवे, रेलवे , मोट्रो, यूनिवर्सीटी आदि बन रहे हैं। दिल्ली से मेरठ के बीच 12 लेन का हाईवे बन चुका है। रेपिड रेल का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। बहनें, व्यापारी सुरक्षित है।
पहले मात्र पांच शहरों में मैट्रे थी, अब अकेले यूपी में छह शहरों में है। मेरठ में कार्य प्रारंभ करने जा रहे है। पहले सात, आज 22 एम्स हैं। 2014 से पहले भूख से मौतों की शिकायत आती थी। मोदी ने सबका साथ और सबका विकास के आधार पर अभियान प्रारंभ किया। आज इसका परिणाम देश के सामने हैं। करोड़ों लोग लोग राशन फ्री में प्राप्त कर रहे हैं। अगले पांच वर्ष तक राशन मिलेगा । 80 करोड लोगों को भारत फ्री राशन दे रहा है। एक बड़ा भूभाग पाकिस्तान के पास चला गया था। पाकिस्तान में भूखमरी की स्थिती है लेकिन उससे ज्यादा लोगों को यहां मुफ्त राशन मिल रहा है। मोदी सरकार ने 50 करोड लोगों के जनधन, 12 करोड पीएम किसान निधि सम्मान लाभ, 10 करोड गरीबों को उज्जवला योजना के लिए मुफ्त कनेक्शन, गरीब कल्याणकारी योजनाएं दे रही है। पाकिस्तानी की आबादी से अधिक लोग पिछले दस वर्षों में भारत में गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।
भगवान राम का सूर्य द्वारा तिलक हो रहा है। 500 वर्षों बाद जन्मोत्सव का अवसर मिला। क्या है कार्य सपा, बसपा, कांग्रेस के दौरान मिल पाता। कश्मीर से वह 370 हटा पाते क्या, तीन तलाक को खत्म कर पाते क्या? इन्होंने कर्फ्यू और दंगे की चपेट में ला दिया था। आज कर्फ्यू नहीं है। आज कांवड़ यात्रा निकलती है। सुरक्षा का माहौल दिया है। मोदी ने कहा है कि विकसीत भारत बनाना है। इसके लिए मोदी पीएम बने  और अतुल गर्ग सांसद बनें। इसलिए हम आपके बीच आए हैं। आत्म निर्भर भारत आवश्यक है। इसलिए आज हम आपके बीच आए हैं। अतुल गर्ग का घर-घर , गांव-गांव घूमना कठिन होगा। ऐसे में आप जनता को मोदी और योगी का प्रतिनिधि बनना होगा और अतुल गर्ग बनना होगा। भाजपा के अतुल गर्ग को विजयी बनाए। कमल खिलाने का कार्य आपको करना है। भारत माता की जय के साथ सम्बोधन समाप्त हुआ। इस दौरान सतेंद्र सिसोदिया, सुनील शर्मा, नरेंद्र कश्यप, अतुल गर्ग, नरेश तोमर, सतपाल सैनी, विधायक धर्मेश तोमर, लज्जा रानी गर्ग, रेखा नागर, राष्ट्रीय लोकदल से त्रिलोक त्यागी, अशोक गोयल आदि उपस्थित रहे।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    चार बदमाशों से एटीएम कार्ड व शराब बरामद

    Share

    Shareगढ़मुक्तेश्वर।स्थानीय पुलिस ने पलवाड़ा रोड पर चैकिंग के दौरान एक स्वीफ्ट कार इक्कीस पेटी शराब,तीस एटीएम कार्ड बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए आरोपी लोगों को झांसा दे कर एटीएम कार्ड बदल कर पैसा उड़ा लेते थे और होली पर्व पर शराब की तस्करी में लिप्त थे। Related posts:देहात पुलिस ने नकदी व सट्टा पर्ची के साथ एक गिरफ्तार कियाजनपद हापुड़ के टापर हुए सम्मानितहापुड़ में दमकल गाड़ी ने किया सैनेटाइजेशनOriginally posted 2020-03-02 12:01:44.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!