![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/kotwali-pilkhuwa.jpg)
पिलखुवा: खराब दूध की शिकायत करने पर युवती को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में खराब दूध की शिकायत करना एक युवती को भारी पड़ गया। घर में घुसकर दुकानदार ने हमला कर दिया और युवती को जमकर पीटा। इस दौरान युवती घायल हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव गालंद के रहने वाले कृष्ण ने बताया कि 20 अप्रैल को बहन पूजा गांव में ही दुकान पर पैकेट वाला दूध लेने के लिए गई थी। उबालने पर दूध फट गया जिसकी शिकायत उसने दुकानदार से की तो दुकानदार यशपाल बिगड़ गया और उसने गाली गलौज कर मारपीट कर पूजा को घायल कर दिया। पूजा ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। 21 अप्रैल की रात को यशपाल अपने साथी मदन, रितिक और दो अज्ञात के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर उसने कृष्ण के साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051