हाफिज़पुर: फायरिंग की सूचना निकली फर्जी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर मोड़ी में एक युवक ने अपने चचेरे भाई पर फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। इसके पश्चात पुलिस फोर्स तुरंत गांव में पहुंची और जांच की तो मामला फर्जी पाया। जानकारी करने पर पता चला कि चचेरे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांति भंग की धारों में कार्रवाई की।
थाना हाफिजपुर के प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब 1:00 बजे गांव अब्दुल्लापुर मोड़ी के इमरान का अपने चचेरे भाई दिलशाद से जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद इमरान ने पुलिस को फर्जी सूचना दी कि दिलशाद ने उस पर फायरिंग की है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो असलियत सामने आई। फायरिंग की सूचना फर्जी मिली जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की।
ये भी पढ़ेःहापुड़ के ओयो होटल बने अय्याशी का अड्डा
https://ehapurnews.com/hapurs-oyo-hotel-becomes-den-of-debauchery/
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर