
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा रहमतपुर निवासी 25 वर्षीय मोहित रविवार की देर रात अपने घर पर परिजनों को फंदे पर लटका मिला। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि हरोड़ा रोड में युवक की आत्महत्या के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं जखैडा निवासी युवक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
बिना चीरे और टांके के दांत व जबड़ा लगवाएं: 7668219093