मारपीट का वीडियो वायरल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो दो मई की बताई जा रही है। मामले में चांद पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी निवासीपुरा गली नंबर-1 ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। चांद ने बताया कि दो मई को उसकी मां मीना बेगम और बहन एक शादी में जा रहे थे कि रास्ते में एक दुकान पर उनकी कहासुनी हो गई जिसके बाद गाली गलौज शुरू हो गया जिसका विरोध करने पर मार पिटाई हुई। घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। पीड़ित पक्ष में थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
होलसेल दामों पर बच्चों के लिए खरीदें स्कूल बैग व फैंसी स्टेशनरी: 9837477500