बुजुर्ग के सोने-चांदी के आभूषण लूटने का प्रयास, सीसीटीवी में कैद आरोपी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की नवज्योति कॉलोनी में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वृद्ध से सोने चांदी के आभूषण लूटने का प्रयास किया। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो कॉलोनी के लोग एकत्र हुए तो बदमाश उन्हें देखकर मौके से भागने में कामयाब रहे। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। घटना से जुड़े कुछ सीसीटीवी कैमरे भी कब्जे में लिए हैं। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
नवज्योति कॉलोनी के जतिन गुप्ता ने बताया कि छह मई की दोपहर उनके दादा ब्रह्मानंद कॉलोनी में ही रहने वाले पौत्र रिंकू के घर गए हुए थे। वहां से वह पैदल वापस घर लौट रहे थे कि रास्ते में दो बदमाशों ने बुजुर्ग को दबोच लिया और सोने-चांदी के आभूषण लूटने का प्रयास करने लगे। जब ब्रह्मानंद ने शोर मचाया तो आसपास लोग इकट्ठा होने लगे जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे लेकिन वह भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना देहात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है जांच जारी है।