कार की टक्कर के बाद रेलिंग पर टंगी ईको गाड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निजामपुर बाईपास पर स्थित जीएमएस के पास रविवार की सुबह एक गाड़ी ने आगे चल रही इको कार में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी रेलिंग पर चढ़ गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का हाल जाना जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला रविवार की सुबह का है जब एक एक गाड़ी ने पीछे से आ रही गाड़ी में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग पर चढ़ गई। इस दौरान हाईवे पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू दी।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051