ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीती बेल्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में शनिवार को किडजी स्कूल के प्रांगण में ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेल्ट जीती। सीनियर निर्णायक योगेंद्र त्यागी ने बताया कि हापुड़ के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बेल्ट टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए येलो बेल्ट देवांग आर्य, एकलव्य,अहमद ख्याति गौर,
देव कसाना, प्रकुल, हृदयव गर्ग, अध्ययन, आरव सिंह, अध्यंच, कुश त्यागी, उजैर मलिक, एंजल कश्यप, माधव गर्ग, मिष्टी जिंदल, ईशान चौधरी, अदिति सहाय, प्रखर हरितेश, ऋतिक कुमार, दीप्ति तेवतिया, शिव राज सिंह, अदिति सिंह, वीर प्रताप, दीपांशी गौतम, अथर्व शर्मा, हर्षित कुमार, हयात नाज, अविशा त्यागी येलो बेल्ट जीती एवं अर्नव यादव ,वत्सल गर्ग ,ओजस अग्रवाल ,सार्थक शर्मा ,दिर्शिका मावी,मानवी चौधरी ,अवनीत सिंह ,मीतांश त्यागी ने ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किया एवं देव नागपाल ने ब्लू बेल्ट, राज दीप सिंह घटोरा ने ब्लैक स्ट्राइप बेल्ट जीती l यही नहीं देव नागपाल एवं अवनीत सिंह का सेलेशन आने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है l
संगठन के अध्यक्ष प्रमोद जिंदल एवं उपाध्यक्ष शशांक आर्य और डॉक्टर सुदर्शन त्यागी ने खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवम कोच जितेंद्र कुमार, मधु चौधरी मोहित त्यागी, अजय कुमार जसमीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586