किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्य तिथि पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन टिकैत एवं प्रदेश अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश रामगढि़या बोर्ड एकलव्य सिंह सहारा द्वारा युवा पश्चिम कार्यालय, अमर प्लाजा मेरठ रोड, हापुड पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।
मेरठ रोड पर गुरुद्वारा संत आश्रम श्री भोरा साहिब जी के निकट अमर प्लाजा स्थित युवा पश्चिम कार्यालय के बाहर एकलव्य सिंह सहारा के नेतृत्व में किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की 13वीं पुण्य तिथि पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवा भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। निःशुल्क नेत्र परीक्षण और स्क्रीनिंग की, पिछले रक्तदान शिविर के प्रमाण पत्र प्राप्त किये। सुबह 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा संगत ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में 100 से अधिक संगत ने श्रद्धासुमन अर्पित कर इस शिविर का लाभ उठाया और युवाओं को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ भूपिन्दर सिंह, डॉ प्रियांशु सिंह, आकाश चौधरी (अटोला), जय तेवतीया, विकास चौधरी, हरप्रीत निर्वाण, अतुल गिरी, मोहद यूसुफ़, कवलप्रित कौर, मंजु शर्मा, गीता अरोड़ा, अनुराधा कुमारी, महेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, लक्ष्य शर्मा, राहुल कुमार, राज कुमार, हर्षित पारीक आदि उपस्थित रहें।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789