डाकू लिखी बाइक पर आए दबंगों ने छात्र को पीटा
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी सूफियान पुत्र फैजल गुरुवार को परीक्षा देकर वापस लौट रहा था कि उसे कॉलेज के बाहर कुछ लोगों ने रोक लिया और जमकर मार पिटाई की। पीड़ित का आरोप है कि उस पर बाइक की चाबी से हमला किया गया। आरोपी में से एक डाकू लिखी हुई अपनी बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार छात्र दोपहर करीब 12:00 बजे के आसपास परीक्षा देकर जैसे ही बाहर निकला तो उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने रोक लिया और उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर मार पिटाई की। वहीं एक बाइक पर पहले से ही बैठे दो युवक भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को पीटा। इसी बीच इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला एक छात्र भी आ गया। चारों ने मिलकर पीड़ित को जमकर धुना और चाबी से उस पर हमला किया जिससे वह घायल हो गया। वहीं शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान वह अपनी एक बाइक छोड़ गए।
स्प्लेंडर बाइक पर डाकू लिखा हुआ है। पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। साथ ही बाइक भी पुलिस के हवाले कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
VIDEO: 99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867