गम्भीर घायल जल मुर्गी को दिल्ली के जैन पक्षी औषधालय भेजा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय पर शनिवार को एक गम्भीर रूप से घायल जल मुर्गी को लाया गया जिसकी एक टांग टूट गई थी जिसका उपचार हापुड के पक्षी औषधालय मे सम्भव नही था अत:उसे प्राथमिक उपचार के बाद पक्षी औषधालय समिति के कोषाध्यक्ष अर्चित जैन ने दिल्ली के जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय भेजा। इस अवसर पर सौरभ जैन भी उपस्थित रहे। पक्षी औषधालय समिति के कोषाध्यक्ष अर्चित जैन ने कहा कि पक्षी औषधालय पर आने वाले प्रत्येक घायल पक्षी की जान बचाने के लिए हम कृतसंकल्प है, गम्भीर रूप से घायल पक्षी को दिल्ली के बड़े औषधालय भेजते हैं जहाॅ हड्डी जोड़ने, आप्रेशन, ग्लुकोज चढाने आदि की सुविधाए उपलब्ध हैं।
Hair Transplant || हेयर ट्रांसप्लांट के लिए संपर्क करें: 7668219093