25 मई तक स्कूलों में नहीं लगेंगे समर कैंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भीषण गर्मी व लू के प्रकोप को देखते हुए डीआईओएस ने जिलाधिकारी के निर्देश पर 25 मई तक समस्त बोर्डों के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य बंद रखने के आदेश दिए हैं। वही निर्देश दिए हैं कि इन दिनों समर कैंप का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। यदि कोई स्कूल समर कैंप आयोजित करता है तो उसके विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इन दिनों पारा बढ़ता जा रहा है। गर्मी तेवर दिखा रही है। ऐसे में लू के कारण बच्चे बीमार ना हो इसके डीआईओएस हापुड़ पीके उपाध्याय ने 25 मई तक समस्त बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में शैक्षिक कार्य बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही समर कैंप आदि गतिविधियां भी स्कूल में आयोजित नहीं की जाएंगी। हालांकि शैक्षणिक कार्य को छोड़ विद्यालय कार्यालय में आवश्यक कार्य यथावत संचालित किए जाएंगे। यदि कोई स्कूल आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011