जवाहर गंज में अवैध दुकानों का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों पर आजकल हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का पीला पंजा तेजी से काम कर रहा है फिर भी कुछ अवैध निर्माण प्राधिकरण की नजर से ओझल है।
जवाहर गंज में स्थित मेडिकल मार्किट के कारण आर्य समाज के सामने जवाहर गंज रोड पर व्यापारिक गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है जिस कारण बिना अनुमति के आवासीय भवन, व्यवसायिक भवनों में तब्दील हो रहे है, यानि कि इस मार्ग पर अवैध दुकानें बन रही है।
चित्र में प्रदर्शित एक अवैध दुकान का निर्माण तेजी के साथ बहुमंजिला किया गया है और इसके सामने व बराबर में भी एक लम्बी चौड़ी दुकान बनाई गई है। दुकानों के अवैध निर्माण के कारण इस मार्ग पर यातायात समस्या पैदा हो रही है और सड़क पर वाहनों के खड़ा होने से आए दिन कहासुनी व मारपीट की घटनाएं हो रही है। चित्र में प्रदर्शित दुकान का तो हवा में भी अतिक्रमण है। नागरिकों ने मांग की है कि दुकानों के अवैध निर्माण को रोका जाए।