हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मोहल्ले की युवती रविवार को पैतृक गांव से मोहल्ला स्थित अपने घर जा रही थी। जैसे ही युवती अपने घर के पास पहुंची तो मोहल्ला आदर्श नगर कॉलोनी के रहने वाले चार युवकों ने युवती पर अश्लील फब्तियां की जिसके बाद पुलिस ने आदर्श नगर कॉलोनी निवासी मुकुल, रोहित, संजू और अक्षय पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में जिला बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि युवती वर्तमान में हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला में रहती है। रविवार को पीड़िता अपने भाई के साथ गांव से हापुड़ स्थित अपने घर लौट रही थी। जैसे ही पीड़िता अपने घर के पास पहुंची तो चार आरोपियों ने पीड़िता पर अश्लील फब्तियां कसकर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता वहां से अपनी जान बचाते हुए घर पहुंची और परिवारजनों को मामले की जानकारी दी। पीड़िता का भाई, चाचा व चाची शिकायत करने आरोपितों के घर पहुंचे जिसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के भाई, चाचा व चाचा के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। पीड़िता पक्ष द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने पंच निकाल कर पीड़िता की चाची के आँख पर वार कर उन्हें घायल कर दिया और भाई व चाचा के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गया और भाई चाचा व चाची को बचाया। जिसके बाद पीड़िता पक्ष ने चार नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811