केंटर छोड़ सामान व नकदी लेकर भागा चालक
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक कैंटर चालक, कैंटर को छोड़कर सामान व नकदी ले उड़ा। कैंटर चालक दो दिन पहले दिल्ली से सामान लादकर अलीगढ़ गया हुआ था। कैंटर चालक को अलीगढ़ से नकदी मिली जिसे उसे कैंटर स्वामी को देना था लेकिन कैंटर चालक ने गढ़ में स्याना चौपला के पास कैंटर खड़ा किया और नकदी लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने कैंटर चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के रसंत नगर के निवासी मनीष कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि जनपद आजमगढ़ के सकरामाऊ निवासी अवरेश उसके यहां एक कैंटर चालक है। आरोपित क्रोकरी का सामान कैंटर में लादकर दिल्ली से अलीगढ़ के लिए दो दिन पहले निकला था। अलीगढ़ से कैंटर चालक को चार लाख बीस हजार रुपए की नकदी मिली जिसके बाद आरोपी गढ़ में स्याना चौपला के पास कैंटर खड़ा करके नकदी लेकर भाग गया। कैंटर स्वामी ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने व कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।