बुद्ध जयन्ती पर भोजन का वितरण
हापुड, वि(ehapurnews.com):हापुड के बुद्धलोक मेरठ रोड, हापुड पर ऐतिहासिक बौद्ध मठ के प्रागंण में 2568वीं बुद्ध जयन्ती गुरुवार को हर्ष उल्लास के साथ मनायी गई। आज के दिन ही सिद्धार्थ का जन्म हुआ था, आज के दिन ही सिद्धार्थ को बौधि प्राप्त हुआ था तथा आज ही के दिन तथागत बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था। इसी लिए इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है। शाक्या सिंहा रठपाल बौद्ध मठ पर खुवह त्रिशरष पंचरी के साथ बुद्ध पूजा का आयोजन किया तथा इसके उपरान्त लोगों को भोजन दान किया गया। कार्यक्रम में एल. अश्वघोष, राजबाला बौद्ध, रेणू औतानी, बिम्वसार औतानी, सिद्धार्थ, आर.के. जौहरी, सोहन लाल बौद्ध, डॉ० नरेश सागर, राकेश बौद्ध, देव कुमार गौतम, हरीश कुमार, यंगजिंग एवं बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065