हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेल यात्रियों के लिए हेतु बड़ी खबर है। मेरठ खुर्जा पैसेंजर ट्रेन तीन दिन तक रद्द रहेगी जिसकी वजह से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बुलंदशहर खुर्जा सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण मेरठ सिटी जंक्शन और खुर्जा जंक्शन के बीच चलने वाली मेरठ खुर्जा पैसेंजर ट्रेन सोमवार मंगलवार और बुधवार को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 04280 मेरठ सिटी जंक्शन खुर्जा जंक्शन 27 व 28 मई को नहीं चलेगी। ट्रेन संख्या 04281 खुर्जा जंक्शन मेरठ सिटी जंक्शन ट्रेन 04282 मेरठ सिटी जंक्शन खुर्जा जंक्शन 27 व 28 मई को रद्द रहेगी। संगम एक्सप्रेस 28 मई को 5 घंटे की देरी से चलेगी।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457