![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/04/ganga-expressway.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में औद्योगिक गलियारा विकसित करने की तैयारी जारी है। ऐसे में अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक कर शीघ्र ही बैनामा कराने की अपील की।
एडीएम संदीप कुमार ने गांव सदरपुर, गांव भैना के किसानों के साथ बैठक की और औद्योगिक गलियारे के लिए किसानों से भूमि का बैनामा कराने की अपील की।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867