![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/02/HPDA-LOGO.jpg)
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण जल्द ही जल निगम के साथ मिलकर दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार, प्रीत विहार में 90 करोड़ रुपए की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने जा रहा है जहां 18 एमएलडी क्षमता के प्लांट तैयार होंगे जिससे इस पूरे क्षेत्र के सीवर को शोधित किया जा सकेगा। उसके लिए 20 हजार वर्ग मीटर भूमि की तलाश भी शुरू हो गई है।
हापुड़ से गुजरने वाली काली नदी में भी शहर के नाले का गंदा पानी गिरता है। काली नदी के माध्यम से प्रदूषण गंगा तक पहुंचता है। गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे योजना के तहत एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बड़े नालों पर एसटीपी लगाने की कवायद शुरू कर दी है। प्राधिकरण भी क्षेत्र के दूषित पानी को शोधित करने के लिए प्रयास कर रहा है ताकि इस शोधित पानी को नाले में गिरने के बजाय कृषि कार्यों में इस्तेमाल में लाया जा सके।
रेमंड फैशन स्टोर दे रहे हैं टेलरिंग पर 50% की छूट, (आर. के. प्लाजा, हापुड़): 8791513811