नेह नीड के बच्चों ने किया मातृ पितृ पूजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर संचालित नेह नीड के छात्रों का रविवार को हापुड़ के मंगल भवन में मातृ पितृ पूजन का आयोजन किया गया।
नेह नीड में 10 महानगरों की 60 बस्तियों के करीब 106 बच्चे निशुल्क आवासीय शिक्षा प्राप्त कर रहे है। ऐसे बच्चों के लिए ग्रीष्म अवकाश पर जाने से पहले मातृ पितृ पूजन समारोह आयोजित किया गया।
नेहनीड के संस्कारित बच्चों ने मंत्रों के साथ माता-पिता का पूजन किया। ऐसे बच्चों के संस्कार देखकर उपस्थित जन हतप्रभ रह गए और उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद दिया। नेह नीड की ओर से कन्हैया लाल ने आगुंतकों का स्वागत किया।
बता दें कि नेह नीड फाउंडेशन गत तीन वर्ष से बृजघाट पर सामाजिक व आर्थिक रुप से वंचित बस्तियां के बालकों की शिक्षा, संस्कार व स्वावलम्बन हेतु नेह नीड प्रकल्प संचालित कर रही है और समाज सेवी मदद को आगे आ रहे है।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867