Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में 40 से अधिक ऐसे होटल हैं जो कि अवैध रूप से चल रहे हैं। बिना सराय एक्ट पंजीकरण के ही इन होटलों का संचालन हो रहा है जिसके चलते कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में एडीएम संदीप कुमार का कहना है कि आचार संहिता के बाद इसकी जांच की जाएगी और जिन होटल स्वामियों ने सराय एक्ट में पंजीकरण नहीं कराया है। उनके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि हापुड़ में अवैध रूप से संचालित होटल अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। सराय एक्ट पंजीकरण के लिए आठ विभागों की एनओसी लेनी पड़ती है लेकिन कई होटलों ने एनओसी नहीं ली है और ना ही सराय में पंजीकरण कराया है जिनके खिलाफ आचार संहिता के पश्चात कार्रवाई होगी।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867