हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कस्बा बाबूगढ़ में व्यापारी मंगलवार को सड़कों पर उतर आए और उन्होंने पाइपलाइन खुदाई का विरोध किया। व्यापारियों का कहना है कि ठेकेदार ने एक तरफ से सड़क को खोद दिया है जबकि दूसरी तरफ से खोदने का कार्य जारी है जिसकी वजह से व्यापार चौपट हो रहा है। उन्होंने ठेकेदार से मांग की है कि वह पहले एक तरफ की खुदाई का कार्य पूरा करें। इसके पश्चात ही दूसरी तरफ खुदाई करें। उनका कहना है कि ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है जिसका वह विरोध करते हैं। व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। ऐसे में सड़क को एक ओर से खोदा गया है। दूसरी ओर से खोदने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। व्यापारियों ने कहा कि ऐसा करने से उन्हें परेशानी होगी और व्यापार पर भी प्रभाव पड़ेगा। उनकी मांग है कि पहले एक तरफ खुदाई का कार्य पूरा किया जाए। उसके पश्चात ही दूसरी और खुदाई का कार्य हो।
30 हजार की डाउन पेमेंट और फ्री गिफ्ट के साथ ले जाएं ई-रिक्शा: 7906867483