
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ब्लूम तथा प्रिया अस्पताल को सील कर दिया है। मेरठ रोड पर स्थित दोनों अस्पतालों ने नवीनीकरण के लिए पंजीकरण किया था। उस समय फायर की एनओसी, बायोमेडिकल वेस्टेज के निस्तारण की स्थिति को स्पष्ट करने के आदेश दिए गए थे लेकिन दोनों अस्पतालों ने मानक पूरा नहीं किया जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। इन अस्पतालों में कुल चार मरीज भर्ती थे जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं फायर की एनओसी न होने के मामले में विभाग की ओर से 20 अस्पतालों का नोटिस जारी किए गए हैं जिनमें कई नामचीन भी हैं।
आग और जैविक बचत के निस्तारण के मानक के बिना मेरठ रोड पर यह दोनों अस्पताल चल रहे थे। एसीएमओ डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने बताया कि ब्लूम हॉस्पिटल और प्रिया हॉस्पिटल के नवीनीकरण के लिए पंजीकरण किया था। फायर की एनओसी व बायोमेडिकल वेस्टेज के निस्तारण की स्थिति को दोनों अस्पताल दिए गए समय के भीतर स्पष्ट न कर सके जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700