गढ़: गंगा किनारे बेतरतीब पड़े तख्त भक्तों के लिए बने आफत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा किनारे बिछाए गए तखत श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। यह तखत बेतरतीब रखे हुए हैं। कहीं भी तख्त बिछा दिया गया है जिसकी वजह से आने-जाने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसमें कोई दो राय नहीं है कि गंगा किनारे अतिक्रमण भी चरम पर है। वहीं जिसके मन आया वह वहीं अपना तख्त बिछा देता है। गंगा किनारे शमशान घाट से लेकर पक्के घाटों तक की स्थिति यही बनी हुई है। यहां तक कि रास्ते पर भी लोगों ने तख्त डाल दिए हैं। एक कतार में तख्त ना होने की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में सफाई करने में भी सफाई कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700