हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोकसभा चुनाव के परिणाम सभी के सामने आ चुके हैं। यदि मेरठ गाजियाबाद और अमरोहा लोकसभा सीट की बात करें तो 18,000 से अधिक मतदाताओं ने नोटा बटन दबाकर अपनी नाराजगी जाहिर की है जो किसी भी राजनीतिक पार्टी से संतुष्ट नहीं है। इनमें सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद धौलाना लोकसभा क्षेत्र के हैं। बताया जा रहा है कि साठा चौरासी क्षेत्र कहे जाने वाले धौलाना विधानसभा में जनता की नाराजगी सामने उभरकर आई है। गाजियाबाद धौलाना लोकसभा क्षेत्र के 8211 मतदाताओं ने, अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर लोक सभा सीट पर 5900 मतदाताओं ने तथा मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर 4776 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर अपने मत का प्रयोग किया।
हैकिंग, टैली, वेब डेवलपमेंट, एक्सेल समेत 40 कोर्स सीखें : 9719173656
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित