हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित गांव चमरी के बाहर पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन दिया था जिसके बाद शुक्रवार को एसडीएम शुभम श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उनका कहना है कि निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।
दरअसल गांव चमरी के मुख्य मार्ग के सामने पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कट को बंद कर दिया था यहां से रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। कट बंद होने की वजह से ग्रामीणों को एसएसवी डिग्री कॉलेज के सामने या दिल्ली की तरफ 500 मीटर आगे से घूम कर आना पड़ता है जिसकी मोहल्ला वासियों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। एक माह बीतने के बाद भी कट नहीं खुला। इसके पश्चात ग्रामीण एकत्र हुए और उन्होंने पुलिस अधीक्षक को जिलाधिकारी से कट खुलवाने की मांग के समर्थन में एक ज्ञापन दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार की शाम को एसडीएम सदर शुभम श्रीवास्तव पहुंचे जिन्होंने निरीक्षण किया। ऐसे में विपरीत दिशा में वाहन दौड़ते हुए मिले। एसडीएम का कहना है कि जिलाधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
बच्चों को कक्षा 11 से ही सरकारी नौकरी के लिए तैयार कर रहा विकास ग्लोबल स्कूल: 8710848586
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132