किसानों को बकाया बिल पर 30 जून तक मिलेगी छूट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों को पुराने बकाया बिल पर अब 30 जून तक छूट मिलेगी। सरकार की एकमुश्त योजना के तहत किसानों को पुराने बकाया बिल पर ब्याज में छूट का लाभ 30 जून 2024 तक दिया जाएगा। इस योजना में पुराने बकाया बिल को जमा करने पर ब्याज में छूट दी जा रही है। इस योजना का लाभ करीब 25000 किसानों को मिलेगा। पीवीवीएनएल में इस योजना के तहत अब तक 21561 उपभोक्ताओं द्वारा पंजीकरण कराया गया है।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132