हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल में पिछले तीन दिनों से एक बंदर बीमार अवस्था में हैं। ऐसे में लोगों ने बंदर के उपचार की मांग की है। अस्पताल के परिसर में लेटा यह बंदर बेसुध अवस्था में है। ऐसे में आसपास कई बार बंदर भी इकट्ठे हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार अस्पताल के परिसर में पिछले तीन दिनों से यह बीमार बंदर परिसर में लेटा हुआ है। बंदर को समय पर उपचार मिले इसकी मांग लोग कर रहे हैं।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132