शांति व्यवस्था के लिए हापुड़ पुलिस की अनोखी पहल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में आपसी सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद भर की पुलिस ने अनोखी पहल की है।इस पहल के दौरान थाना प्रभारी समाज के जिम्मेदार नागरिको से सम्मान व बडे ही आदर के बातचीत करेगे और सहयोग की अपील करेंगे।इस अनोखी पहल का असर सोमवार को जनपद के थानो से आई खबरों में देखने को मिला।
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थानाक्षेत्र के अन्तर्गत व थानों पर समाज के सम्भ्रांत व्यक्तियों व जिम्मेदार नागरिक के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई तथा उपस्थित जनो से त्यौहारों को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की।बैठक में उपस्थित नागरिको ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देने के साथ ही असामाजिक तत्वो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने कहा कि गुंडा तत्वो का जेल जाना सुनिश्चित है।इसके अतिरिक्त पुलिस ने रात को जगह-जगह चैकिंग भी की
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586