हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने चार्ज संभालने के पश्चात लोगों से शांति समिति की बैठक की और सभी से क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी ने सभी से कहा कि संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रखें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। पुलिस चप्पे-चप्पे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं और सभी एकजुट होकर आगामी त्यौहारों को संपन्न कराएं। नियमों का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सभी ने पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने सोमवार को चार्ज संभालने के पश्चात ही क्षेत्रवासियों से पीस कमेटी की बैठक की और आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील की। इसी के साथ उनसे कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सहयोग भी मांगा। लोगों ने इस दौरान थाना प्रभारी को पूर्ण सहयोग का वादा किया।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586