हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में स्थित अल्लाहबख्शपुर का रेलवे फाटक रविवार से चार दिन तक मरम्मत कार्य के कारण बंद रहेगा। ट्रैक पर चल रही मरम्मत के कारण रविवार आज से फाटक चार दिन के लिए बंद रहेगा जिसके चलते लोगों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
सेक्शन इंजीनियर महेंद्र सिंह ने बताया कि अल्लाहबख्शपुर फाटक पर रेलवे लाइन की दोनों तरफ मरम्मत कार्य होना है जिसको लेकर अल्लाहबख्शपुर में स्थित फाटक संख्या 50 सी रविवार सुबह 5:00 से बुधवार की शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में लोगों को वैकल्पिक मार्ग फाटक संख्या 51 सी गढ़मुक्तेश्वर से निकलना होगा।
सगाई, किटी पार्टी, बर्थडे के लिए बुक करें कुटुंब सेलिब्रेशन हॉल: 9759966667