चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार






Share

चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक वाहन चोर गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।आरोपी गांव दत्तियाना का लक्की है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

2D/3D Animation बनाना सीखना चाहते, एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है तो आज ही Join करे भारत के Animation and VFX लीडिंग Institute MAAC Animation and VFX HAPUR को, और करे अपने सपनो को साकार.

MAAC Animation and VFX HAPUR.

Best Career Courses For Everyone :-

2D/3D Animation

Visual Effects (VFX)

Graphics Designing

Web Designing

Video Editing

Audio Editing and so much more…

अधिक जानकारी के लिए हमे कॉल करे – 8126607051

हर शनिवार सभी बच्चो के लिए Free Demo Class

सभी बच्चो के लिए FREE Workshop Certificate

ADD:- श्याम पैलेस, गाँधी गंज, हापुड़ 245101

NOTE (हमारे यहाँ Computer के Basic Computer, Advanced Computer, Blogging, Youtube Management, WordPress, Basic Social Media Management आदि Course भी कराए जाते हैं.)

#maachapur #maac # animation #photosop # videoediting #graphicsDesigner #WebDesigning

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    बिजली गिरने से सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फूके

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : शनिवार की रात को यहां हुई तेज वर्षा व बिजली गिरने से गेहूं, सरसों व आलू की फसल को नुकसान पहुंचने की खबरंे हंै। दूसरी ओर बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवारों के बिजली उपकरण फू ंक गए और बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।         रात हुई तेज बारिश व कड़कड़ाती बिजली से लोग दहशत में आ गए और लोग घरों में जा छिपे। कड़कड़ाती बिजली गिरने से हुए नुकसान की फोटो व वीडियो वायरल होने से लोगों को पता चला की नई शिवपुरी इलाके का क्षेत्र बिजली गिरने से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है। मीडिया कर्मी व अन्य लोग शिवपुरी पहुंचने लगे। गत्ता फैक्ट्री के निकट स्थापित एक बड़े ट्रांसफार्मर से नई शिवपुरी इलाके से हजारों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जाती है। रात कड़कड़ाती बिजली धमाके की आवाज के साथ कहीं गिरी जिसका प्रभावित क्षेत्र नई शिवपुरी का उक्त ट्रंासफार्मर बना। बिजली गिरने से नई शिवपुरी के सैकड़ों परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए जिनके पंखे, इंवर्टर, बैटरी, एलईडी, फ्रीज, मेन स्वीच, कन्वर्टर तथा घरों की वायरिंग पूरी तरह फूंक गई।       युवा उद्यमी अमन गुप्ता व दूध व्यवसायी नरेश मिश्रा ने बताया कि रात कड़कड़ाके के साथ बिजली गिरने से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों में छिप गए। बिजली गिरने से घरों के बिजली उपकरण बुरी तरह फूंक गए और इलाके की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।हापुड़ में बिजली से हुए नुकसान की जानकारी देते हुए लोग। (छाया:सीमन) Related posts:ढाई लाख चोरी होने का मामला:…

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!