महिला के कान के कुंडल लूटे
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की सुबह दूध लेने जा रही है एक महिला के बाइक सवार बदमाशों ने कानों के कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। महिला ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि मोहन नगर कॉलोनी की रहने वाली 52 वर्षीय निशा पत्नी दीपक रविवार की सुबह दूध लेने के लिए रजनी विहार काली मंदिर के पास जा रही थी कि रास्ते में एक बाइक पर सवार होकर आए तो बदमाशों ने उसके कान के कुंडल लूट लिए। बाइक चलाने वाले ने अपना मुंह छिपाने के लिए हेलमेट लगाया हुआ था जबकि उसके पीछे बैठे युवक ने कुंडल लूट लिया और मौके से फरार हो गए। आरोपी भागते हुए पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। महिला ने मामले में इंसाफ की मांग की है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586