ट्रैफिक रूल के उल्लंघन पर साढे सात हजार रूपए जुर्माना
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ नगर क्षेत्रांतर्गत एक ऑटो चालक द्वारा ऑटो के पीछे एक युवक को यात्रा कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,जिसका यातायात पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त ऑटो का (कुल 7,500/- रुपये) का चालान किया गया।
हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।बता दें कि स्टंट बाजी की वीडियोज रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और पुलिस कडी कार्रवाई भी कर रही है फिर लोग सुधरने का नाम नही ले रहे है।
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586