हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) छवि सिंह एवं यात्रीकर अधिकारी आशुतोष कुमार उपाध्याय द्वारा स्कूल वाहनों के विरूद्ध 08.07.2024 से 22.07.2024 तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत सोमवार को 56 स्कूली वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें कुछ वाहनों में सामान्य कमियां पायी गयी। उन्हें एक सप्ताह में दूर करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान अधिकारियों ने डीएम पब्लिक स्कूल, जेडी पब्लिक स्कूल आदि के वाहनों की भी जांच की और संबंधित को दिशा निर्देश दिए।
एक स्कूली वैन की भौतिक स्थिति अत्यन्त खराब पाये जाने पर सिम्भावली थाने में निरूद्ध किया गया और अन्य 07 वाहनों का चालान किया गया। विभाग ने जनपद के समस्त प्रबन्धक / प्रधानाचार्य से अपील है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत वह अपने विद्यालय में संचालित समस्त वाहनों के प्रपत्र नियमानुसार पूर्ण होने एवं वाहनों की यांत्रिक दशा ठीक होने पर ही वाहनों के संचालन करें। यदि किसी वाहन के प्रपत्र अपूर्ण / वाहन की यांत्रिक एवं भौतिक दशा स्कूल मानक के अनुरूप पूर्ण नहीं है, तो उसके प्रपत्र/यांत्रिक एवं भौतिक दशा पूर्ण कराकर वाहन का निरीक्षण कार्यालय में कराने एवं फिटनेस प्राप्त करने के उपरांत ही स्कूली वाहन का संचालन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अन्यथा की दशा में स्कूली वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के अन्तर्गत अपूर्ण / अवैध प्रपत्रों में चालान / निरूद्ध किया जायेगा।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586