काकटेल पार्टी के आयोजक सर्राफ से पुलिस करेगी पूछताछ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोई ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो हरियाणा से शराब लाकर लोगों को मुहैया करा रहा है। यह भेद खुला है हापुड़ के एक सर्राफ द्वारा बेटे की शादी से तीन दिन पहले आयोजित काकटेल पार्टी से। आबकारी विभाग ने काकटेल पार्टी में छापामारी करके हरियाणा की शराब बरामद की है और रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। हापुड़ के सर्राफ के बेटे की शादी से पूर्व एक काकटेल पार्टी का आयोजन किया। आयोजन के लिए आबकारी विभाग से ऑकेजनल लाइसेंस लिया गया। लाइसैंस में यह बताना होता है कि कितने लोगों को किस ब्रांड की शराब पिलाई जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो से पता चलता है कि लाइसैंस की शर्तो का खुला उल्लंघन हुआ है। इस पार्टी में सर्राफ ने व्यापारियों और खास दोस्तों को बुलाया था। सभी के मनोरंज के दिल्ली से खूबसूरत बार बालाओं को बुलाया गया। इन बार बालाओं ने अर्द्ध नग्न अवस्था में पूरी अश्लील हरकतों के साथ पार्टी में शामिल लोगों की गोद में बैठकर व नृत्य करते हुए खूब मनोरंजन किया। काकटेल पार्टी के लिए शराब, डिनर आदि की व्यवस्था सर्राफ ने खुद की, परंतु आबकारी विभाग ने पुलिस रिपोर्ट में जिस तरह सर्राफ को बचाया है, वह आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
यदि पुलिस सर्राफ से कड़ी पूछताछ करें तो हापुड़ में हरियाणा की तस्करी की शराब के धंधेबाज का खुलासा हो सकता है और राजस्व चोरी रुकेगी।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586