हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र नांगौला अमीरपुर निवासी 40 वर्षीय ब्रजवीर सिंह की आगरा में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद बाइक सवार युवक वहां से भाग गए। एसओ मलपुरा ईश्वर सिंह तोमर ने बताया कि युवक के पर्स से आधार कार्ड मिला है। जिसमें 40 वर्षीय ब्रजवीर सिंह निवासी नांगौला अमीरपुर थाना पिलखुवा गाजियाबाद लिखा है।
आपको बता दें कि ब्रजवीर सिंह काफी समय से एक युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। युवती युवक के साथ ग्वालियर हाईवे पर पैदल जा रही थी। इसी बीच बाइक सवार युवकों ने आकर उन्हें घेर लिया। यह देख युवती डरकर खेतों की तरफ से भाग गई। जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने पहले युवक को पीटा उसके बाद गर्दन में तमंचे रखकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और सभी बदमाश मलपुरा रोड की तरफ से होते हुए भाग निकले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700