हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भीषण गर्मी के कहर से हर कोई परेशान है। हापुड़ के मोहल्ला त्यागी नगर के एक पार्क में सोमवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर चक्कर खाकर गिर गया। इसके पश्चात आवारा कुत्तों ने मोर को नोचने का प्रयास किया तो वह एक घर में घुस गया। घर में मौजूद लोगों ने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राष्ट्रीय पक्षी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि पानी की तलाश में मोर पार्क में बेसुद्ध होकर गिर पड़ा। इसके पश्चात उसके पीछे कुत्ते पड़ गए। ऐसे में मोर अपनी जान बचाते हुए कॉलोनी के रहने वाले मनोज कौशिक के मकान में घुस गया जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। वनकर्मी नितेश और भरत मौके पर पहुंचे और मोर को अस्पताल में भर्ती कराया। फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्र कांडपाल का कहना है कि मोर पूरी तरह स्वस्थ है।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित