सेल्फ डिफेंस शिविर में बालिकाओ ने सीखे आत्म रक्षा के गुर






Share

हापुड, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड के श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में क्रीड़ा भारती हापुड की अगुवाई में संचालित सेल्फ डिफेंस एवं योग शिविर में वक्ताओं ने इस बात की आवश्यकता पर बल दिया कि बालिकाओ को डांस के स्थान पर कराटे व दंड चलाने का प्रशिक्षण लेना चाहिए।यह शिविर 21 जून तक चलेगा।शिविर में प्रशिक्षकों ने बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे, दण्ड लाठी व शूटिंग का प्रशिक्षण दिया। क्रीड़ा भारती महिला मंडल की कोषाध्यक्ष नीलम गुप्ता ने बताया कि आज के इस अराजकता भरे युग में पग- पग पर जहां महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस करती है अतः उन्हें सेल्फ डिफेंस हेतु भी जागरूक होना पड़ेगा इसी तारतम्य में पूरे ज़िले में हम यह शिविर लगा रहे है। दण्ड (लाठी) की प्रशिक्षिका राशि कंसल ने लाठी प्रशिक्षण में लाठी के बेसिक नियम लाठी घुमाना, लाठी चलाना, लाठी के ट्रिक, लाठी से लड़ने की कला, एक हाथ से लाठी चलाना, दोनों हाथों से लाठी चलाने का प्रशिक्षण दिया गया और बताया कि दण्डयुद्ध एक प्राचीन भारतीय मार्शल आर्ट है जिसमें बाँस की लाठी का उपयोग हथियार के तौर पर किया जाता है। इसमें प्रतिद्वन्दी को दूर भगाने के लिये ताकत तथा कला का प्रयोग किया जाता है। आत्मरक्षा के अतिरिक्त इसका प्रयोग अनुशासन, सहयोग तथा आत्मनियन्त्रण का विकास करने के लिये भी किया जाता है। सेल्फ डिफेंस की संयोजिका विनीता शर्मा ने कहा कि इस शिविर में बालिकाएँ नि:युद्ध (कराटे) और दण्ड युद्ध (लाठी चलाने) का अभ्यास कर रही हैं। शिविर में बालिकाएँ शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ विभिन्न राष्ट्रीय सामाजिक व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा, उद्बोधन व कार्यक्रमों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षक रोहताश सिंह ने कहा कि लड़कियों को डांस क्लास की जगह मार्शल आर्ट में कराटे एवं लाठी का प्रशिक्षण अनिवार्य कर देना चाहिए। इस शिविर में क्रीड़ा भारती से ज्योति चौहान, सलोनी, गुंजन गर्ग, मनप्रीत खैरा, आशीष गर्ग, मनोज अग्रवाल, गौरव गोयल, संतोष अग्रवाल, अंकुश चौधरी, परवीन कुमार आदि उपस्थिति रहे।

लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड द्वारा सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पिलखुवा NABH ACCREDITED घोषित

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

    Share

    Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:घर में रहा रहा जिला बदर पकड़ाग्राम प्रधान समेत पांच पर लगा ईंट चोरी करने का आरोपहापुड़ में बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह को गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ाOriginally posted 2020-03-22 12:26:17.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!