सड़क हादसे के दौरान बुजुर्ग की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में स्थित गांव अठसैनी के पास रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मिनी ट्रक में सवार 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई और मिनी ट्रक में बैठे अन्य छह लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलस ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला रविवार की रात का है। जनपद बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गांव मनौना के रहने वाले वसीर अली पिकअप गाड़ी में सवार होकर अपने पिता 72 वर्षीय शब्बीर अली, अमन, कशिश, मोहम्मद तला, हसीन बानो, फैसल के साथ बरेली से दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही देर रात करीब एक बजे मिनी ट्रक कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी के निकट पहुंचा तो आगे चल रहे अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सकों ने शब्बीर अली को मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलों को रेफर कर दिया। सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मृतक शब्बीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों का उपचार कराया जा रहे हैं और अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन: 8126607051
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132