हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के मौहल्ला शिवगढ़ी निवासी 22 वर्षीय भोला की अमरोहा में पटाखा फैक्ट्री में काम करने के दौरान झुलसने से मंगलवार को दिल्ली के अस्पताल में उसकी मौत हो गई। भोला की मौत की सूचना सुनकर परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि भोला के झुलसने पर फैक्ट्री मालिक उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करने के बाद वहां से फरार हो गया।
आपको बता दें कि हापुड़ के मोहल्ला शिवगढ़ी निवासी मुरारीलाल का 22 वर्षीय पुत्र भोला पिछले 10 वर्षों से जिला अमरोहा के थाना रजबपुर क्षेत्र में स्थित पटाखा फैक्ट्री में काम करता था। 14 जून को काम करने के दौरान भोला बुरी तरह झुलस गया। इसके बाद फैक्ट्री मालिक व कामगारों की मदद से भोला को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने भोले की हालत खराब देख उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार को उसकी मृत्यु हो गई। दोपहर बाद जब भोला का शव गांव में पहुंचा तो परिजन उसे लिपटकर रोने लगे और परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700