हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/अमित कुमार (ehapurnews.com): ज्येष्ठ के इस महीने में ठंडा पानी व मीठा शरबत पिलाने का विशेष महत्व है। हापुड़ की गढ़ रोठ पर स्थित हापुड़ टाइल्स के बाहर समाजसेवियों ने मीठे शरबत की छबील लगाकर लोगों शरबत बांटा जिसे पीकर लोगों ने चैन की सांस ली और उन्हें गर्मी से राहत मिली। इस अवसर पर हापुड़ टाइल्स के प्रोपराइटर हिमांशु अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल पत्नी हिमांशु अग्रवाल, राहुल गुप्ता, सचिन गुप्ता, विनय जैन, दिव्यांश अग्रवाल आदि ने मीठे शरबत की छबील लगाई और सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।
वहीं नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में गर्मी को देखते हुए चंडी मैया के मंदिर के सामने ठंडे पानी की छबील लगाई गई। इस गर्मी के मौसम में लोगों ने ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। साथ ही अन्य लोगों को भी समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700