हापुड़ कलैक्ट्रेट पर अफसरों व स्टाफ ने ली नशे दूर रहने की प्रतिज्ञा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के विभिन्न दफ्तरों व थाना परिसरों में गुरुवार को नशा मुक्त भारत पखवाड़ा मनाया गया।
नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार, 20 जून 2024 को जनपद हापुड़ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम जनमानस को नशीली दवाओं एवं अवैध पदार्थों के दुरुपयोग एवम दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया साथ ही सभी को प्रतिज्ञा दिलाई गई कि वे नशे से दूर रहेंगे और अन्य को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।जिलाधिकारी ने नशे को ना, जिंदगी को हां मूलमंत्र को अपनाने हेतु प्रेरित किया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586