हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के मतनौरा अगापुर के पास गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में अंडरपास की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर बुधवार को एक बार फिर धरना शुरू हुआ। ग्रामीणों ने मांग की है कि अंडरपास की लंबाई और चौड़ाई को बढ़ाया जाए। किसानों को अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया।
सिंभावली के गांव मतनौरा के पास से गंगा एक्सप्रेसवे निकल रहा है। ऐसे में भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के प्रदेश महासचिव और गांव मतनौरा के प्रधान संजीव गुर्जर के नेतृत्व में किसानों ने करीब एक महीने पूर्व धरना दिया था। किसानों ने की मांग थी कि अंडरपास की चौड़ाई और ऊंचाई को बढ़ाया जाए। किसानों का कहना है कि चौड़ाई और ऊंचाई कम होने से ट्रैक्टर ट्राली में फसल लेकर निकलना मुश्किल हो जाएगा। जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद किसान शांत हो गए लेकिन बुधवार को एक बार फिर उन्होंने अंडरपास पर फिर से धरना शुरू किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700