स्वस्थ्य रहने के लिए योग जरुरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन व पुलिस ने शीर्ष अफसरों की अगुवाई में शुक्रवार को हापुड़ में योग शिविर आयोजित किए गए। ये शिविर हापुड़ के ब्रह्मादेवी स्कूल व हापुड़ पुलिस लाइन में आयोजित किए गए।
जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से मनुष्य स्वस्थ्य व निरोगी रहता है और नियमित योग करना चाहिए योग शिविर में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, उद्यमी संजय गर्ग सहित बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। शिविर में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
हापुड़ पुलिस लाइन में भी योग शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जनपद के पुलिस वालों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि निरोगी रहने के लिए नियमित योग जरुरी है।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586