पूर्णिमा पर रुट डायवर्जन 21 जून की रात से






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर दिनांक 21/22.06.2024 को पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 21-06-2024 समय रात्रि 24:00 बजे से दिनांक 22-06-2024 समय दोपहर 12:00 बजे तक भारी वाहनों का डायवर्जन प्लान प्रभावी रहेगा।इस दिन भारी वाहन चालक परेशानी से बचने के लिए रूट डायवर्जन का पालन करे।

भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया है।

  1. छिजारसी टोल प्लाजा – दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद / अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।
  2. थाना हापुड देहात के सामने गाजियाबाद / पिलखुवा की ओर से आकर मुरादाबाद / अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन थाना हापुड देहात के सामने से डायवर्ट होकर गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें।
  3. ततारपुर चौराहा – मेरठ / खरखौदा/ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद /अमरोहा जाने वाला भारी

वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड बाईपास, सोना पैट्रोल पम्प के सामने से, गुलावटी

होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद / अमरोहा को जायेगें। 4. स्याना चौपला – मेरठ /गढमुक्तेश्वर से मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा / अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा / सम्भल को जायेगें।

नोट-आवश्यकता पडने पर हल्के वाहनों का भी डायवर्जन किया जायेगा।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    वाहन चोरों से चार बाइक बरामद

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: स्थानीय पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार बाइक,एक बाइक चैसिस व दो चाकू बरामद किए हंै। पुलिस ने आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया।      पुलिस ने बताया कि ईदगाह रोड पर पुलिस रात वाहनों की चैकिंग  कर रही थी कि एक बाइक पर सवार दो युवकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो चाकू बरामद किए और पूछताछ पर आरोपियों ने अपना धंधा बाइक चोरी करना बताया। पकड़े गए आरोपी हापुड़ की मजीदपुरा कालोनी का जावेद व ईदगाह रोड का शादाब है। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बाइक चोरी कर जावेद के घर में छिपा देते है और फिर नम्बर प्लेट बदल कर बेच देते है। पुलिस ने जावेद के घर छापा मार कर तीन बाइक व एक बाइक की चेसिस बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोर। (छाया:सीमन) Related posts:100 करोड़ की लागत से पांच सड़कों का होगा निर्माणसंदिग्ध परिस्थितियों में हुई व्यक्ति की मौतई-रिक्शा चार्जर चोरी करने वाला मालिक ने दबोचाOriginally posted 2020-03-07 12:06:08.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!