![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/02/HPDA-LOGO.jpg)
एचपीडीए अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहा हैं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप भवन निर्माण करना चाहते हैं तो आप वैध और अवैध रुप से कर सकते हैं, चाहे अवैध कालोनी में निर्माण हो अथवा अन्यत्र किसी स्थान पर।
आप मानचित्र की आड़ में भवन बनाना शुरु कर दें और मनमाफिक तरीके से बना लें। एचपीडीए आपको नोटिस देगा और फिर कम्पाउंड कर देगा। नियम के मुताबिक आप कोई भी व्यवसायिक भवन नहीं बना सकते जब तक वाहनों के पार्किंग का स्थान न हो। जवाहर गंज में मेडिकल मार्केट के पास कई नए व्यवसायिक भवन बने हैं और तीन-तीन मंजिल तक भवनों के छज्जे इस प्रकार बनाए गए हैं कि हवा में अतिक्रमण दिखाई दे रहा हैं। मेडिकल मार्केट के कारण आवासीय भवन पूरी तरह से व्यवसायिक भवन में तब्दील हो रहे हैं। पूरा मेडिकल मार्किट पूरी तरह से अवैध हैं, परन्तु एचपीडीए ने आंखे मूंद रखी हैं। रोजाना सड़क पर वाहनों के खड़े करने को लेकर लोगों का हंगामा हो रहा हैं।एचपीडीए रिश्वत खा कर जवाहर गंज में अवैध निर्माण को बढ़ावा दे रहा हैं।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586