सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के गांव शाहपुर के पास पुराने हाईवे पर रविवार को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गांव तिगरी के गुलाब की 42 वर्षीय पत्नी कुसुम के रुप में की गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु है। इस हादसे में कुसुम का बेटा घायल हो गया।
जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर जट के पास रविवार की सुबह एक गैस कैप्सूल की साइड लगने से मोपेड सवार महिला की मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने कैप्सूल ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला रविवार का है जब 40 वर्षीय कुसुम पत्नी गुलाब सिंह निवासी गांव तिहरी मोपेड पर सवार होकर अपने बेटे विशाल के साथ दवाई लेने के लिए जा रही थी। जैसे ही वह शाहपुर मोड़ के पास पहुंचे तो गैस कैप्सूल वाले ट्रक की मोपेड में साइड लग गई। हादसे के दौरान महिला ट्रक के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक की मौत हो गई और बेटा घायल हो गया। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया और वह घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसने घायल बेटे को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
LIVGUARD का इन्वर्टर, बैटरी व सोलर पैनल लगवाने के लिए संपर्क करें: 6396202244
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586