हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शनिवार की शाम आई आंधी में राजेंद्र नगर में टीन का 100 फीट लंबा शेड एक घर पर गिर गया। इस दौरान परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। राजेंद्र नगर के रहने वाले कृष्ण चंद्र पांडे ने बताया कि शाम को आंधी आने पर वह मकान की छत पर थे। मकान की छत देखकर वह सीढियों से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान जोरदार आवाज आई। उन्होंने आकर देखा कि मकान की छत पर टीन शेड का कई फीट लम्बा शेड गिर गया। सभी बाल-बाल बच गए।
बता दें कि भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के प्रधान कार्यालय के छत पर यह शेड गिरा जिससे छत पर रखी पानी की टंकी आदि सामान टूट गया और छत का भी काफ़ी नुकसान हुआ हैं। टीन शेड के साथ ईंट व लोहे का पाइप आसपास के घरों व सड़क पर भी गिर गए जिससे लोग बाल-बाल बच गए।
521 ब्रांड का आटा, बेसन, मैदा, दलिया, सूजी, पोहा, चावल खरीदे: 9837805856
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700